Who will be the next BJP President? | Wire Political Editor Explains

3,022 views

82 likes

The Wire
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को मंत्रालय संभाले अब एक साल से ज्यादा हो गया है. तभी से यह लगभग तय माना जा रहा था कि पार्टी को जल्द ही नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलेगा. लेकिन इतने समय बाद भी नाम का ऐलान न होने के कारण यह सवाल सभी के ज़ेहन में है कि आखिर इतनी देरी क्यों हो रही है? इसी बीच भाजपा ने सात राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में नए प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. इन राज्यों और केंद्रीय शासित प्रदेशों में शामिल हैं: मध्य प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, पुडुचेरी और अंडमान-निकोबार. राजनीतिक गलियारों और मीडिया में अब यह चर्चा जोरों पर है कि भाजपा का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? क्या पार्टी और आरएसएस इस पर एकमत हैं? फिलहाल इतना साफ है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व संगठनात्मक बदलाव की ओर तेजी से बढ़ रहा है. आने वाले कुछ दिनों में यह तस्वीर साफ हो सकती है कि भाजपा की कमान अगला कौन संभालेगा. पूरा विश्लेषण देखें इस वीडियो में. Join The Wire's Youtube Membership and get exclusive content, member-only emojis, live interaction with The Wire's founders, editors and reporters and much more. Memberships to The Wire Crew start at Rs 89/month. https://www.youtube.com/channel/UChWtJey46brNr7qHQpN6KLQ/join